
मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा वाराणसी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न।
रोहित सेठ





वाराणसी मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा वाराणसी का शपथ ग्रहण समारोह मैजिक लीफ होटल कैंटोनमेंट में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अनु अग्रवाल और विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉक्टर अंजू दुबे आई शाखा के आज के कार्यक्रम में नवनिर्वाचित टीम ने एक और तो अपनी शपथ ली और वहीं दूसरी ओर पुरानी टीम ने अपने साल भर के कार्यक्रमों का विवरण भी पेश किया अन्नपूर्णा शाखा में आज के कार्यक्रम के लिए प्रांत के भी कई पदाधिकारी शामिल थे जिसमें पंकज टेकरीवाल महेश चौधरी कृष्ण कुमार काबरा ईशाक शाह आयुषी अग्रवाल सुजाता बाजोरिया प्रीति बाजोरिया जय बसिया अर्चना बाजोरिया निधि केडिया पूजा लोहिया कनक खंडेलवालआदि शामिल हुए वहीं हमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशा मोदी जी ने नवनिर्वाचित टीम को शपथ दिलाई । शाखा के आज के कार्यक्रम में नवीन टीम से अध्यक्ष पूजा खेमका सचिव नैना जैन कोषाध्यक्ष प्रीति प्रहलादका और वर्तमान टीम से अध्यक्ष श्वेता अग्रवाल सचिव जय जैन कोषाध्यक्ष कमल अग्रवाल तथा शाखा के सभी माननीय सदस्य मौजूद थे।