रिपोर्टर नौशाद मलिक
कस्बे में चंदक रोड पर मंडावर डिग्री कॉलेज है। कॉलेज प्रबंधक ने वन विभाग की अनुमति लिए बिना ही कॉलेज परिसर में खड़े बोर से लदे आधा दर्जन से अधिक हरे भरे आम के पेड़ कटवा दिए थे। और कुछ पेड़ो की छटाई करवा कर उन्हे ऐसे ही छोड़ दिया था। वीना अनुमति के बोर से लदे हुए हरे भरे आम के पेड़ कटवाने व पेड़ो की छटाई करवाने का मामला कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ था।

जिसकी शिकायत कुछ कस्बे वासियों ने जिलाधिकारी सहित वन विभाग के अधिकारियों से की थी। वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच कराई तो पेड़ कटवाने का मामला सही पाया था।जिसके बाद वन विभाग की और से कालेज प्रबंधक सहित तीन लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रेंजर महेश गोतम ने बताया कि आम के पेड़ कटवाने और पेड़ो की छटाई करवाने के मामले में कॉलेज प्रबंधक सहित तीन लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।