🔵दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ओमप्रकाश गोला ने कार्यक्रम को देख स्कूल प्रधानाचार्य रुचि सिंह की सराहना

रिपोर्ट:नसीम अहमद

स्योहारा। एन0 एस0 इण्टरनेशनल स्कूल सदाफल में तृतीय वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। तथा बच्चों द्वारा काफी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ओमप्रकाश गोला,चेयरमैन पवन सिंह,मैनेजर निखिल कुमार, प्रधानाचार्य रूचि सिंह,आचार्य विरेन्द्र शास्त्री आदि के द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके एवं आराधना करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। छोटे – छोटे बच्चो ने भी मनमोहक प्रोग्राम पेश किये। ग्रामीण क्षेत्र का स्कूल होते हुये भी उच्चस्तर के सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किये गये। इस मंच से अनेकता में एकता पूर्ण रूप से देखने को मिली।

दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ओमप्रकाश गोला ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के लिए एन0एस0 इंटरनेशनल स्कूल बच्चों के लिए अच्छे शिक्षा मिलेगी और उन्होंने कहा कि स्कूल के अंदर अच्छी व्यवस्था दिखाई दी है और बच्चों से कहा कि मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें। बच्चों के संस्कृत कार्यक्रम के लिए उन्होंने कहा कि अच्छा नन्हे मुन्ने बच्चे ने प्रतिमा की है। उन्होंने बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। तथा उन्होंने स्कूल प्रधानाचार्य रुचि सिंह की भी सराहना की।
कार्यक्रम में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। जिसमें प्रथम स्कूल टाॅपर कक्षा 6 की छात्रा तहरीन पुत्री मौ0 अनीस गांव सुमाखेड़ी ने 97•45 %, द्वितीय स्कूल टाॅपर कक्षा 5 की छात्रा विशाखा पुत्री श्री विपिन कुमार गांव गोविन्दपुर ने 95•9% एवं तृतीय स्कूल टाॅपर कक्षा 8 की छात्रा गार्गी पुत्री श्री अरूण कुमार गांव सदाफल ने 95•5% अंक प्राप्त कर स्कूल का एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया। तथा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ओमप्रकाश गोला, चेयरमैन पवन सिंह,मैनेजर निखिल कुमार,प्रधानाचार्य रूचि सिंह,आचार्य विरेन्द्र शास्त्री आदि ने बच्चों को सम्मानित किया। सांसकृतिक प्रोग्राम इंचार्ज बबीता चौहान एवं उनकी टीम में मैम डोली, रूद्र, आर्जू, डिम्पल, शीतल आदि सदस्यों ने अत्यन्त सराहनीय प्रोग्राम प्रस्तुत किये। स्कूल के सभी स्टाॅफ ने अत्यन्त सराहनीय कार्य किया। कार्यक्रम का स॔चालन अमन शर्मा ने किया। तथा उनका सहयोग छात्रायें शगुन एवं दिपांशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image