रिपोर्टर नौशाद मलिक
………….
स्योहारा।बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की टांग अलग हो गई जिसको जीआरपी की मदद से अस्पताल भर्ती कराया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार रिहान(30) पुत्र इकबाल निवासी बिरामपुर थाना स्योहारा जो कि नशे का आदि बताया जा रहा है बीती रात घूमता हुआ ईदगाह के फाटकों के नज़दीक पहुंच गया ।

बताया जा रहा है कि तभी रेलवे किलोमीटर नंबर 1445/27-29 के मध्य रिहान किसी ट्रेन की चपेट में आ आकर गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर जीआरपी से धर्मेंद्र सिंह भुल्लर आदि मौके पर पहुंचे और उन्होंने एंबुलेंस बुलाकर घायल को तुरंत सी एच सी भेजा जहां से घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया।