रिपोर्ट आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार
UP3105872262701AKM24071993
24OCT2024LMP001784
मितौली खीरी, 26 मार्च:
लखीमपुर खीरी जिले की मितौली कोतवाली में पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी महोदय के संनिकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मितौली के कुशल मार्ग दर्शन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना मितौली शिवा जी दुबे के नेतृत्व में थाना मितौली खीरी की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.03.2025 को मु0अ0सं0 089/2025 धारा 305(ए)/317(2) बीएनएस में 1. शान मोहम्मद पुत्र मसीउल्ला खां उम्र करीब 29 वर्ष 2. नसीम बानो पत्नी अच्छन खा उम्र करीब 45 वर्ष 3. ईल्म पुत्री शरीफ उम्र करीब 21 वर्ष 4. मन्तसा पुत्री शरीफ उम्र करीब 19 वर्ष निवासीगण मोहल्ला कजियारा थाना कोतवाली सदर जिला सीतापुर 5. अनीस पुत्र कल्लू उम्र करीब 35 वर्ष निवासी पूरब मोहल्ला हैदराबाद थाना हैदराबाद जिला खीरी को मय 06 अदद लेडीज सूट व एक कार आई-20 रंग सफेद नं0 UP34AH7839 के गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
- शान मोहम्मद पुत्र मसीउल्ला खां उम्र करीब 29 वर्ष निवासी मोहल्ला कजियारा थाना कोतवाली सदर जिला सीतापुर
- नसीम बानो पत्नी अच्छन खा उम्र करीब 45 वर्ष निवासी मोहल्ला कजियारा थाना कोतवाली सदर जिला सीतापुर
- ईल्म पुत्री शरीफ उम्र करीब 21 वर्ष निवासी मोहल्ला कजियारा थाना कोतवाली सदर जिला सीतापुर
- मन्तसा पुत्री शरीफ उम्र करीब 19 वर्ष निवासी मोहल्ला कजियारा थाना कोतवाली सदर जिला सीतापुर
- अनीस पुत्र कल्लू उम्र करीब 35 वर्ष निवासी पूरब मोहल्ला हैदराबाद थाना हैदराबाद जिला खीरी
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
- उ0नि0 लल्लन जी सिंह थाना मितौली जनपद खीरी
- हे0का0 अमरेश चौधरी थाना मितौली जनपद खीरी
- का0 ऋषभ सिंह थाना मितौली जनपद खीरी
- म0का0 मोनिका सोलंकी थाना मितौली जनपद खीरी
- म0का0 प्रियंका दुबे थाना मितौली जनपद खीरी
