
औरैया – प्रार्थी राजेश कुमार पुत्र लाल सिंह कुशवाह निवासी मोतीपुर ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि दिन बुधवार को समय 3:00 बजे में अपनी दुकान पर बैठा था। मेरी दुकान हार्डवेयर की है मेरी दुकान से सलीम पुत्र मोहम्मद अली निवासी उपरोक्त फिटिंग का पूरा समान 7000 में उधार लिया था। जब विपक्षी दुकान पर आया तो मैं अपने उधर दिए सामान के पैसे मांगे तो । विपक्षी ने नहीं देने की बात कही। तो प्रार्थी ने कहा क्यों नहीं मेरे पैसे दोगे तो विपक्षी ने दुकान बंद करवा देने व जान से मारने की धमकी दे डाली। जब प्रार्थी ने इसका विरोध किया तो विपक्षी के सलीम, समीर ने आकर प्रार्थी के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी। प्रार्थी ने कोतवाली फफूंद में शिकायत देकर उपरोक्त विपक्षियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
