बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 26 मार्च

Id.no UP3105872262804MAR06081985

Ref.no 22AUG2024LMP001727

आज दिनांक 26/03/2024 को विकास खण्ड कुम्भी गोला विधानसभा के अंतर्गत श्री श्री 108 श्री शांति दास बाबा आश्रम कस्बा अमीरनगर में हिन्दू समाज के सनातनी राष्ट्रवादी विचार धारा के लोगों द्वारा हिन्दू होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विपिन मिश्रा के साथ ही सैकड़ो की संख्या में सनातनी विचारधारा के लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर एक दूसरे से गले मिलकर सनातन को मजबूत करने का संकल्प लिया
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विपिन मिश्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम का एक ही उद्देश्य है सम्पूर्ण सनातनी साथियों को संगठित करना और उनके सुख-दुख में हाथ बटाना क्योंकि अगर सनातन विचार धारा के लोग संगठित नहीं रहेंगे तो छेत्र के कुछ नेता जिनकी मानसिकता मुगलिया ताकतों कि गुलामी करना विधर्मियों को संरक्षण देने के साथ साथ हिन्दुओं का शोषण करना है जो हम हिन्दुओं को जातिवाद के नारे के साथ बांटने का प्रयास कर रहे हैं हमें ऐसे नेताओं का सामाजिक एवं राजनीतिक विरोध करना चाहिए आगे विपिन मिश्रा ने कहा कि अभी जल्द ही समाजवादी पार्टी के एक कुंठित मानसिकता वाले नेता के द्वारा हम सबके आदर्श जिन्होंने हिंदुत्व एवं राष्ट्र कि रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले राणा सांगा जी को गद्दार कहा औऱ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा इसका समर्थन भी किया गया हमें ऐसे नेताओं को राजनीति में सबक सिखाने की जरूरत है हम सबको ऐसे नेताओं का खुलकर विरोध करना चाहिए क्योंकि हम अपने आदर्शो महानायको का अपमान खिलाफ कभी बर्दास्त नहीं करेंगे इसके अलावा उन्होंने कहा बांग्लादेश में हिन्दुओं का खून बहाया गया क्या जाति बिरादरी पूछ कर बहाया गया कोई भी हिंदू हो उसे मारा गया हमारे छेत्र के नमाजवादी नेताओं ने कभी हिन्दुओं के समर्थन में एक शब्द भी बोलना उचित नहीं समझा औरंगजेब के समर्थको द्वारा नागपुर में हिन्दुओं पर हमला किया गया जिसमें हर बिरादरी का हिंदू घायल हुआ या मर गया या उसे अन्य प्रकार से क्षति पहुंचाई गई लेकिन हिंदुओं का वोट लेकर और उन्हें मरवाने का काम करने वाली विपक्षी पार्टियों ने एक भी हिन्दू के लिए न्याय की बात नहीं कही समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा राणा सांगा जी को गद्दार कहा गया आपके छेत्र के कुछ नेता जो मुगलिया ताकतों को संरक्षण देते हैं उन्होंने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी आप ऐसे लोगों से क्या उम्मीद करते हैं इसलिए इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी सनातनी भाईयों को जागरूक करने आये हैं जो व्यक्ति खुलकर अपने महानायको को नमन करके उनके पदचिन्हो पर चले खुलकर सनातन विचारधारा के लिए खड़ा हो उसका समर्थन करो इस मौके पर राजेश शुक्ला ,नीरज शुक्ला, विजय मिश्रा रजत रस्तोगी , श्याम बाबू पाण्डेय सौरभ पाल, अखिलेश मिश्रा पंकज मिश्रा पंकज अवस्थी संतराम यादव ,पीयूष जायसवाल, रमेश तिवारी रामवीर सिंह चौहान,मनोज भार्गव, राम नाथ राठौर ,करन कुशवाहा ,कुलदीप शर्मा, अनिल स्वामी ,अभिषेक मिश्रा रिंकू सिंह सुमित प्रताप सिंह ,अरुण कुमार सिंह अंशू मिश्रा, टिंकू राम राठौर, अरुण दिक्षित सहित सैकड़ो की संख्या में सनातनी उपस्थित रहे

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image