रिपोर्ट_मोहम्मद आदिल उप तहसील प्रभारी
बिजनौर। आयुक्त,मुरादाबाद मंडल आन्जनेय कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया गया। स्थानीय निकाय अनुभाग के निरीक्षण के दौरान प्रकाश में आया कि कुछ नगर निकायों द्वारा 15वें वित्त आयोग की धनराशि को खर्च नहीं किया गया है।जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए की जिन नगर निकायों द्वारा 15वें वित्त आयोग की धनराशि को खर्च नहीं किया है या मानक से बहुत कम किया है, उनके अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दें। सभी पटलों के निरीक्षण में उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव, साफ-सफाई व्यवस्था आदि का जायजा लिया। बुधवार को निरीक्षण में कमिश्नर मुरादाबाद ने प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट को निर्देशित किया कि पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने और संबंधित क्लर्क के फाइल में अपने इनिशियल कराने संबंधी नियमों की शत प्रतिशत रूप से अनुपालन करें। संग्रह अनुभाग का निरीक्षण करते हुए संज्ञान में आया कि सीजनल अमीनों द्वारा वसूली कार्य के सापेक्ष खर्च में वृद्धि की गई है उन्होंने आपत्ति व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि सीजनल अमीनों के कार्यों की समीक्षा करें और जिस अमीन द्वारा वसूली कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरतना प्रकाश में आए उसके विरुद्ध कार्यवाही करें और कार्य में अपेक्षित सुधार न आने पर उन्हें सेवा मुक्त करें। राजस्व अभिलेखागार कक्ष के निरीक्षण के दौरान सभी रिकॉर्ड साफ सफाई के साथ सुव्यवस्थित रूप से रखे हुए पाए गए। उन्होंने अभिलेखों को पुराने कपड़ों में पाए जाने पर निर्देश दिए कि सभी बस्तों के कवर बदलें उनको नये कवर्स में संरक्षित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पत्रावली की वीडिंग की मेयाद के संबंध में निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्गत नियमों के अनुरूप पत्रावलियों का वीडिंग कार्य किया जाए और उसका पूरा रिकॉर्ड भी संरक्षित रखा जाए।इस अवसर पर डीएम जसजीत कौर, उपायुक्त मुरादाबाद मंडल सर्वेश गुप्ता, एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।