रिपोर्ट:_ मोहम्मद ज़ीशान तहसील प्रभारी
बिजनौर। डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज जी ने आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक संपंन्न कराने के लिए राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बुधवार को मुरादाबाद के डीआईजी मुनिराज जी ने बिजनौर पुलिस लाइन का दौरा किया।उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में आगामी त्योहारों के मददेनजर जिले के राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक ली। बैठक में डीआईजी मुनिराज जी ने पुलिस अधिकारियों को त्योहारों पर सर्तकर्ता बरतने, जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण आदि अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर एसपी अभिषेक झा, एएसपी सिटी संजीव बाजपेई, एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मर्च्याल, सीओ सिटी संग्राम सिंह, सभी सीओ व थाना प्रभारी मौजूद रहे।बैठक के बाद डीआईजी मुनिराज जी वर्तमान में प्रचलित आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती – 2023 के लिए प्रारम्भिक प्रशिक्षण के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन्स एवं नवीन पुलिस लाइन का भ्रमण व निरीक्षण किया। डीआईजी ने प्रशिक्षुओं की मूलभूत सुविधाओं एवं अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए।