रिपोर्ट: रूखशीद अहमद
मुजफ्फरनगर। मीरापुर क्षेत्र के गांव कैथोड़ा में जंगल से भाग कर एक बारहसिंगा गांव में आ गया गांव वालों ने उसकी जान कुत्तों से बचाई कुत्तों ने बाहर सिंगा को बुरी तरह जख्मी कर दिया था गांव वालों बडी मुश्किल से उसे कुत्तो से बचाया ओर उसे पड़कर पानी पिलाया और वन विभाग कर्मियों को फोन कर् के बुलाया ।

मौके पर पहुंचे वन कर्मी सखावत व राशीद और आरिफ ने उसे ले जाकर डॉक्टर के यहां उसका इलाज कराया इलाज करा कर कुछ देर बाद उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।