जिलेभर में उत्साह, उल्लास, उमंग से मनाई गई आंबेडकर जयंती
जिला पंचायत में हुआ कार्यक्रम, विधायक और डीएम ने किया माल्यार्पण, डॉ. आंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने का किया आह्वान

बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 14 अप्रैल

Id.no UP3105872262804MAR06081985

Ref.no 22AUG2024LMP001727

लखीमपुर खीरी, 14 अप्रैल। संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती के अवसर पर लखीमपुर खीरी में श्रद्धा, सम्मान और संकल्प का अनुपम दृश्य देखने को मिला। सोमवार को जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। केवल जिला मुख्यालय ही नहीं, बल्कि जनपद की सभी तहसीलों और ब्लॉक मुख्यालयों पर भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर डॉ. आम्बेडकर की विचारधारा को सम्मानपूर्वक स्मरण किया गया।
जिला मुख्यालय पर हुआ भव्य आयोजन
जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, विधायक योगेश वर्मा, नपाप अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव, जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्यजन ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सभी ने डॉ. आंबेडकर के विचारों को याद करते हुए उनके योगदान को नमन किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया। वक्ताओं ने बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने और सामाजिक समरसता के उनके संदेश को जन-जन तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने हमें जो संविधान दिया, वह सिर्फ कानूनों का दस्तावेज नहीं, बल्कि सामाजिक क्रांति का आधार है। हमें उनके सपनों का भारत बनाना है जहाँ हर वर्ग को समान अवसर मिले, और कोई भी भेदभाव का शिकार न हो।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने डॉ. आंबेडकर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि संविधान निर्माता ने समाज को मुख्य धारा में जोड़ा। संविधान निर्माण में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। डॉ. आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके बताये रास्ते पर चल कर समाज का निर्माण करें और समाज को आगे बढ़ाएं। आज के इस पावन और पुनीत मौके पर उन्हें स्मरण करने से मन प्रफुल्लित हो उठता है।
जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह ने कहा कि डॉ. आंबेडकर सिर्फ संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों के सशक्त प्रहरी थे। बाबा साहब का जीवन संघर्ष, शिक्षा और समाज सेवा की मिसाल है। उन्होंने जो संविधान देश को दिया, वह लोकतंत्र की आत्मा है।
एडीएम संजय कुमार सिंह ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर के सिद्धांतों और आदर्शो को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत बताई। कहा कि उनके प्रयास से समाज के सभी वर्गों को संविधान में उचित स्थान प्राप्त हुआ। उनके प्रति सच्ची श्रद्धा तभी होगी, जब लोग अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरे संकल्प के साथ करेंगे।
इसके बाद बाबा साहब की जयंती पर श्रद्धा का कारवां विलोबी मेमोरियल हॉल स्थित आबेडकर पार्क तक पहुँचा, जहाँ उनकी प्रतिमा पर विधायक सदर योगेश वर्मा, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह, सीओ (सिटी) रमेश तिवारी ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। पुष्पों के माध्यम से कृतज्ञता प्रकट कर जनसमूह ने उन्हें नमन किया और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प दोहराया।
जिलेभर में जयंती की गूंज, ब्लॉकों और तहसीलों में भी आयोजन
डॉ.आंबेडकर की जयंती पर केवल जिला मुख्यालय ही नहीं, बल्कि जनपद की सभी तहसीलों व ब्लॉक मुख्यालयों पर भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन स्थलों पर भी बाबा साहब की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके विचारों पर आधारित गोष्ठियों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image