निबोहरा मे आज 11, बजे लाइव सुनी मोदी जी के मन की बात सुनने पहुचे,पूर्व मंत्री श्री राम सकल गुर्जर जी और कई ग्राम पंचायतों के प्रधान भी मोजूद रहे । श्री अतर सिंह प्रधान जी, दिमान सिंह, विजेन्द्र सिंह शतेन्द्र राज बहादुर, निहाल सिंह, अजमेर सिंह, और ग्रामीण श्री ओम जादोन, सूर्यकान्त, बलराम निषाद, त्रभान सिंह, रामनरायन, नरेन्द्र वर्मा, और पहलग्राम की घटना और मोदी जी के मन की बात सुनने दोडी। थाना निबोहरा क्षेत्र की जनता । और मन्त्री जी के साथ कुछ पल जनता ने मोन धारण किया और सभा को संम्पन किया
रिपोटर बलराम सिंह व्यूरो चीफ (आगरा )

