बजरडीहाॅं वार्ड न• 27 जोल्हा दक्षिणी सपा पार्षद से लोग कहते कहते थक गए लेकिन क्षेत्र में साफ सफाई ना के बराबर है सुपरवाइजर नरेश से भी कई बार कहा गया वो भी कल हो जाएगा बोल कर टाल देते हैं एक दिन क्षेत्रीय अधिकारी दिवाकर पांडेय के साथ क्षेत्र का निरक्षण भी किए उन्हों ने क्षेत्र में काफी कूड़ा करकट देखे और सुपरवाइजर को भी दिखाया और बोले सुपरवाइजर से ये सब क्या है सुपरवाइजर बोले कल हो जाएगा काम करा कर इसका फोटो भी भेज दूंगा लेकिन क्षेत्र के लोग आज तक गंदगी से जूझ रहे हैं। कहीं सीवर का शील्ड पड़ा है कही कूड़े का पहाड़ बना हुआ है महिनों बीत जाता है कुडे़ का उठान नहीं होता हैं कही पूरा का पूरा नाला मिट्टी से पटा है कही गलीफिट कूड़े से छिप गया है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि जब एक अधिकारी की बात को सुपरवाइजर नहीं सुनता है तो आम जनता की बात क्या सुनेगा
सरकार को ऐसे अधिकारी और सफाई कर्मचारी के उपर कड़ी कार्रवाई करें ऐसे सफाई कर्मी के उपर तुरंत एक्शन लेकर इन सबका वेतन रोका जाए कितने सफाई कर्मी ऐसे हैं जो अपनी हाजरी लगाकर चलते बनते हैं
वाराणसी से रिपोर्ट सलीम जावेद
