मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे। अभियान के अर्न्तगत एवं थानाध्यक्ष भौराकलां पवन कुमार के कुशल नेतृत्व में आज थाना भौराकलां पुलिस द्वारा
गैगस्टर एक्ट में वांछित 01 अभियुक्ता सहित 02 अभियुक्तों को उनके मसकन ग्राम खेडीगनी से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त का नाम
सोहनवीर पुत्र मोहकम निवासी ग्राम खेडीगनी थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।
व मुकेश पत्नी सोहनवीर निवासी ग्राम खेडी गनी थाना फुगाना,मुजफ्फरनगर। थाना भोरा कला पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।R
