नसीम अहमद
सहसपुर। दाद इलाही जमीन पर तांत्रिक द्वारा कराये जा रहे जादू टोना को लेकर परिवार के सदस्य आपस में लाठीडंडे व धारदार हथियार को लेकर भिड़े। जिसमें तीन लोग गंभीर घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस में तीनों लोगों से लाकर सीएचसी भर्ती कराया।
सहसपुर के मौहल्ला तलाई दो भाईयों में ज़मीन में जादू टोने करने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं। दोनों पक्षों की ओर से हुए विवाद में अनीस पुत्र रियाजुद्दीन, सादिक पुत्र अनीस निवासीगण शेखान तलाई सहसपुर, दूसरा पक्ष इदरीश पुत्र नफीस मोहल्ला शेखान सहसपुर घायल हुये है। पुलिस ने दोनों पक्षों को सीएचसी में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

