नसीम अहमद
हल्दौर।
क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर दो बाइक सवार युवकों पर गुलदार ने हमला कर दिया हमले में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, दूसरे युवक ने बाइक भगाकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव हरदासपुर गढ़ी निवासी मोहित कुमार शनिवार को अपनी रिश्तेदारी में एक रिश्ते में शामिल होने बाइक पर सवार होकर जा रहा था। ग्रामवासियों के अनुसार हल्दौर के निकट स्थित एक नहर के पास अचानक गुलदार ने उस पर हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं गांव सुल्तानपुर निवासी सचिन कुमार भी बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। गांव के निकट नहर की पुलिया के समीप गुलदार को अपनी ओर आता देख बाइक भगाकर किसी तरह अपनी जान बचाई। ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामवासियों ने वन विभाग से गुलदार पकड़वाने की मांग की है।
