डकैती से संबंधित नगदी व अवैध तमंचा व कारतूस बरामद
फरधान लखीमपुर । एसपी खीरी संकल्प शर्मा के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में एवं प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी थाना फरधान के नेतृत्व में दिनांक 08.05.2025 को थाना फरधान पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 161/2025 धारा 310 (2)/311/317(3) BNS से सम्बन्धित डकैती की घटना के वांछित अभियुक्त गामा उर्फ सोफियान पुत्र छोटन्ने नि0 विनौरा थाना पढुवा जिला खीरी को पुलिस मुठभेड़ में नहर पुलिया के पास ग्राम सकतापुर से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के कब्जे से डकैती से संबंधित नगदी व नाजायज तमन्चा व कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।दिनांक 30.04.2025 को वादी मुकदमा नवल किशोर सोनी पुत्र राम बिलास सोनी निवासी मो0 मोतीपुर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी के साथ घटित डकैती की घटना के संबंध में थाना फरधान पर मु0अ0सं0 161/2025 धारा 310 (2)/311/317(3) BNS पंजीकृत है। दिनांकः 08.05.2025 को प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी व अन्य हमराहीबल के द्वारा सकतापुर नहर पुलिया के पास ग्राम सकतापुर से समयः करीब 22.38 बजे संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग व पुलिस मुठभेड़ के दौरान उपरोक्त मुकदमें की घटना में संलिप्त / वांछित अभियुक्त गामा उर्फ सोफियान पुत्र छोटन्ने नि0 विनौरा थाना पढुवा जिला खीरी को मय डकैती के माल 2600 रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 01 अदद मिस कारतूस 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय अभियुक्त को चेक किया गया तो अभियुक्त के दाहिने पैर के नीचे से खून निकल रहा था तथा जामा तलाशी से अभियुक्त के पहने जींस की दाहिनी जेब से 500 रुपये के 05 नोट व 100 रुपये का 01 नोट कुल 2600 रुपये तथा सैमसंग का जे-2 मोबाइल, जिसमे सिम नं0 8417905472 पडी है, बरामद हुए रुपयों के बारे में पूछने पर मु0अ0सं0 161/2025 उपरोक्त की घटना का इकबालिया जुर्म करते हुए बताया कि मैंने दिनांक 30.04.2025 की शाम अपने साथियों सुधीर कश्यप उर्फ मामा, राशिद, अब्दुल हुसैन, बजरंगी, जुबैर के साथ मिलकर कैमहरा के एक ज्वैलर्स व्यापारी के साथ लूट की घटना की थी तथा बताया कि मेरे हिस्से में 5000 रुपये मुझे मिले थे कुछ खर्च हो गये यह उसी लूटे के बचे हुए रुपये है अन्य सामान मेरा साथी बजरंगी लेकर चला गया था तथा यह मोबाईल मेरा है । लूट की घटना में हम लोगों के लिए रौसा के अयान ने मुखबिरी की थी। गिरफ्तार अभियुक्त के पैर में गोली लगने के कारण खून निकल रहा था। जिसको जीवन रक्षार्थ उपचार हेतु थाना मोबाइल UP31G0640 से व0उ0नि0 कृष्ण कुमार व चालक का0 अतुल त्रिपाठी व का0 विकास मौर्या को सुपुर्द कर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र फरधान रवाना किया गया था। पुलिस मुठभेड़ की घटना तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गामा उर्फ सोफियान पुत्र छोटन्ने निवासी बिनौरा थाना पढुवा जिला खीरी के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 174/2025 धारा 109(1)(पुलिस मुठभेड़) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है तथा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त गामा उर्फ सुफियान उपरोक्त का आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 862/2022 धारा 4/25 थाना निघासन , मु0अ0सं0 165/2024 धारा 411 भादवि थाना पढ़ुआ , मु0अ0सं0 99/2024 धारा 2(बी)(1)/3 यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना सिंगाही , मु0अ0सं0 182/2023 धारा 392/411 भादवि थाना सिंगाही , मु0अ0सं0 183/2023 धारा 307 भादवि थाना सिंगाही , मु0अ0सं0 184/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिंगाही , मु0अ0सं0 161/2025 धारा 310 (2)/311/317(3) BNS थाना फरधान , मु0अ0सं0 174/2025 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना फरधान जनपद खीरी।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी , व0उ0नि0 कृष्ण कुमार यादव उ0नि0 प्रवीण कुमार , हे0का0 करन शर्मा , का0 लालबहादुर , का0 जितेन्द्र कुमार ,का0 विकास मौर्या , का0 अतुल त्रिपाठी थाना फरधान जनपद खीरी मौजूद रहे।
