मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एंव प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी दिनेश चन्द्र के कुशल नेतृत्व में आज थाना नई मण्ड़ी पुलिस द्वारा लूट व डकैती के अभियोग में वांछित एंव 20,000/- का इनामी अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ बागोवाली चौकी के सामने रजवाहे वाले रास्ते से घायल कर गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 22,000/- रूपये नगद,अवैध शस्त्र तथा 01 मोटरसाइकिल बरामद की गयी।
थानाक्षेत्र नई मण्डी के अन्तर्गत बागोवाली चौराहे पर स्थित सीएनजी पैट्रोल पंप के पास से अज्ञात लुटेरों द्वारा 50 से अधिक भेड़-बकरियों को पिकअप ट्रक में भरकर लूट/डकैती की घटना कारित की गयी थी जिसमें 01 अभियुक्त को मौके से पकड लिया गया था तथा उसके अन्य साथी फरार हो गये थे। व 06 अन्य अभियुक्त प्रकाश में आये जिनमें से 04 अभियुक्तों को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया गया था तथा उनके अन्य साथी मौके से फरार हो गये थे। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा
आज थाना नई मण्डी पुलिस बागोवाली चौराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्हे पुलिस टीम द्वारा चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार पुलिस टीम को देखकर तेजी से मुडकर वापस भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाश होने का शक होने पर उनका पीछा किया गया । अभियुक्तों द्वारा मोटरसाइकिल को रजवाहे के रास्ते पर मोड दिया गया तथा तेजी से भागने लगे आगे तीव्र मोड होने पर अभियुक्त की मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई। अभियुक्त मोटरसाइकिल को वहीं छोड़कर पैदल खेतों में भागने लगा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की घेराबंदी की गई अपने आप को पुलिस से घिरा देख अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची अभियुक्त द्वारा की गई फायरिंग से अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षक सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गई जिसमें एक अभियुक्त घायल हो गया पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। तथा उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कांबिंग कर रही है थाना नई मंडी पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से ₹22000 नगद व एक 315 बोर तमंचा एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई थाना नई मंडी पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त हो उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम मुस्तकीम पुत्र इकरामुद्दीन निवासी ग्राम चिरचिटा थाना सीलमपुर जनपद बुलंदशहर बताया वह फरार अभियुक्त का नाम शादाब उर्फ कलीम पुत्र यासीन शराफत कॉलोनी थाना खतौली मुजफ्फरनगर बताया।R
