रिपोर्टर तौफीक खान मैलानी।।
आज थाना मैलानी 71 साल बने पुराने डाकघर पर चला रेलवे प्रशासन का बुलडोजर रेलवे प्रशासन का कहना है। 1 साल से दे रहे थे नोटिस उसके बाद भी खाली नहीं किया गया। यह डाकघर रेलवे NER की जगह में बना हुआ है। पोस्ट मास्टर का कहना है।की बिना कोर्ट नोटिस के या कार्रवाई की गई।
