शाबान सिद्दीकी
फरधान लखीमपुर। फरधान क्षेत्र में कैमहरा विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े ओदरहना फीडर के ओदरहना , बैठा , रूकुन्दीपुर , पीरपुर , बेरिहाडीह , कोरय्या जंगल , मनिकापुर , खजांचीपुर , ढसरापुर आदि कई गांव में बुधवार व शुक्रवार दोनों दिन ,दिन में बिजली विद्युत आपूर्ति बाधित रही। आपूर्ति न मिलने से दिन में गर्मी के कारण लोग बेहाल रहे।बुधवार रात करीब नौ बजे आपूर्ति चालू हुई। पहले तो घंटों दिन में कर्मचारी फाल्ट को तलाशते रहे।सही होने के बाद रात में करीब 09 बजे आपूर्ति चालू हो पाई।दिन भर आपूर्ति नहीं मिलने से लोगों के रोजमर्रा के कामकाज नहीं हो पा रहे । बिजली नहीं मिलने से लोगों का गर्मी से बुरा हाल रहा। गर्मी से बचाव के लिए लोग सुबह से घरों से बाहर गलियों में बैठे आपूर्ति चालू होने का इंतजार करते रहे। शुक्रवार को रात 07:42 पे आपूर्ति चालू की गई । वो भी लो बोल्टेज की आपूर्ति चालू हुई।एसडीओ साहब किसी का भी फोन उठाना नहीं समझते उचित ।
