मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग कर क्षेत्र में कानून व सुरक्षा व्यवस्था सुद्ढ रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

अवगत कराना आज को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार द्वारा थाना खालापार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, शस्त्रागार, विवेचक कक्ष आदि का निरीक्षण करते हुए थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया गया। एंवम त्यौहार के रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। तदोपरांत महोदय द्वारा थानाक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ व सट्टा की रोकथाम करने, शातिर अपराधियों/हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन करने, आम जनता से शालीनतापूर्ण व्यवहार करने, महिला सम्बन्धी अपराधों की जाँचकर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने, जनता की समस्या को ध्यानपूर्वक सुनने तथा उनकी समस्या का समय से निस्तारण करने व थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण उपरान्त जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार द्वारा थाना खालापार पर मीटिंग की गयी जिसमें उपस्थित अधिनस्थ अधिकारियों को क्षेत्र में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सुद्ढ रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजू कुमार साव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।R

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image