बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 11 मई
Id.no UP3105872262804MAR06081985
Ref.no 22AUG2024LMP001727
लखीमपुर खीरी के होटल लैंडमार्क में लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रो. आलोक कुमार राय,कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. अवधेश कुमार त्रिपाठी अधिष्ठाता,सी डी सी,प्रो. संगीता साहू, निदेशक- IQAC, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ एवं डॉ.एस. के. पाण्डेय एडिशनल डीन कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल जिला लखीमपुर एवं हरदोई का सर्वप्रथम ओएल में स्वागत अभिनंदन किया गया उसके उपरांत मनु ला कॉलेज में स्वागत एवं अभिनंदन हुआ।
होटल लैंडमार्क में मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।
मुख्य अतिथि, कुलपति ने बताया की लखनऊ विश्वविद्यालय जिले के महाविद्यालयों के लिए मात्र परीक्षा संस्थान नहीं है अपितु महाविद्यालय के प्रबंधकगण, प्राचार्य व शिक्षकों का आवाहन किया कि वे छात्रों को लखनऊ विश्वविद्यालय लेकर आएं और वहां के विभिन्न कार्यक्रमों में छात्रों को प्रतिभाग करने एवं लखनऊ विश्वविद्यालय में स्थित म्यूजियम छात्रों को दिखायें। नई शिक्षा नीति के ऊपर भी प्रकाश डाला। कुलपति ने बताया कि शोध अन्वेषण की दिशा में लखनऊ विश्वविद्यालय में सतत कार्य प्रारंभ है। लखनऊ विश्वविद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न देशों यथा कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, रूस,ओमान नेपाल आदि देशों से मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए हैं। कुलपति के द्वारा नई शिक्षा नीति पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । कार्यक्रम के अंत में कुलपति को महाविद्यालय के प्रबंधकों के द्वारा स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश कुमार सिंह, अध्यक्ष, खीरी सेल्फ फाइनेंस डिग्री कॉलेज एसोसिएशन, लखीमपुर के द्वारा की गई एवं मंच संचालन चंद्र शेखर सिंह, डायरेक्टर, रॉयल प्रूडेंस डिग्री कॉलेज, लखीमपुर के द्वारा किया गया साथ में प्रबंधक- विजेंद्र कुमार सिंह, कपिल श्रीवास्तव, अरूण सिंह, डॉ अरविंद शर्मा एवं जिला लखीमपुर खीरी के अन्य संबद्ध महाविद्यालय के प्रबंधकगण, प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।




