पारा ब्रेकिंग न्यूज़
लखनऊ। पारा कोतवाली क्षेत्र के ए एल वाई मैनपुरिया स्कूल के पास बने शराब ठेके के बाहर रोड के किनारे लगता है शराबियों का जमावड़ा
क्षेत्रीय पारा पुलिस की लगातार क्षेत्र में होती है गस्त उसके बावजूद भी बेख़ौफ़ होकर सड़क के किनारे शराबी पीते हैं शराब
ऑफिस या फिर पैदल निकलने वाली महिलाओं को शराब ठेके के बाहर सड़क पर से निकलना हुआ दूभर
सड़क के किनारे खुले आम शराब पीने वाले शराबियों के ऊपर आखिर पारा पुलिस क्यों नहीं कर पा रही है कोई कार्यवाही
जबकि लगातार रोजाना शाम होते ही बुद्धेश्वर चौराहे से चंद कदमों की दूरी पर ए एल वाई मैनपुरिया स्कूल के पास शराब ठेके के बाहर सड़क के किनारे सजने लगती है शराबियों की महफिले पुलिस करती है गस्त फिर भी क्षेत्रीय पारा पुलिस देखकर बनी अनजान
मो शाबान रिपोर्टर

