ब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ । प्रसिद्ध कानपुर रोड एलडीए कालोनी स्थित लोकबन्धु हॉस्पिटल में स्टाफ ने किया पेशेंट और तीमारदारों से की हॉस्पिटल स्टाफ ने की अभद्रता अपशब्दों का किया प्रयोग सरोजनी नगर ट्रांसपोर्ट नगर निवासी पारुल शुक्ला ने लगाया स्टाफ पर गम्भीर आरोप भाई के पैर में फैक्चर को दिखाने पहुची थी जहाँ टूटी हुई व्हील चेयर को ले कर कहा सुनी हो गयी व्हील चेयर में अगला एक पहिया टूटा था जिससे पेशेंट लड़खड़ा गया तीमारदारों ने मुश्किल से संभाला इसके साथ ही पीड़िता ने कहा कि एक्स रे रूम में स्टाफ नदारत था सिटी स्कैन रूम में तैनात महिला व पुरुष स्टाफ ने भी अपशब्दो का प्रयोग किया ,ओआरएस बॉक्स खाली पड़ा हैं नही हैं ors दिखावे के लिए लगा बॉक्स ।रिपोर्टर मो शाबान पीड़ित :-630762943

