मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर के आदेश के अनुक्रम में वांछित/वारण्टी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर एवं प्रभारी निरीक्षक सिविल लाईन के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा तीन नफर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम रेशु पुत्र विक्रम निवासी उत्तरी चमारियान कस्बा व थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर व मारुफ खान पुत्र मंसूरखान निवासी गली न0 04 मोहल्ला भारत नगर थाना सिविल लाईन रुडकी जनपद हरिद्वार उतराखण्ड।व ताजिम पुत्र इफ्तिकार निवासी रामपुर चुंगी रुडकी थाना सिविल लाईन रुडकी जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।R
