अध्यक्ष पद के लिए दो अधिवक्ताओं ने खरीदे परचेधामपुर। धामपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को अध्यक्ष, सचिव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं सह सचिव लाइब्रेरियन पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। अध्यक्ष पद के लिए वीरेंद्र कुमार और विनोद कुमार सैनी ने परचे खरीदे। सचिव पद के लिए देवेंद्र कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सुभाष चंद्र और कुलबीर सिंह, कोषाध्यक्ष पद के लिए तारा सिंह और सह सचिव लाइब्रेरियन पद के लिए विपिन कुमार ने पर्चा खरीदा। बताया गया कि 14 मई को नामांकन पत्र जमा होंगे। 16 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 24 मई को मतदान होगा। मतदान में कुल 214 मतदाता सदस्य हैं।
