शॉट सर्किट से लगी घर में आग खुशीराम सिंह स्योहारा । बुढ़नपुर क्षेत्र के ग्राम माहुपुरा में अचानक बिजली आने से टीकम सिंह के छोटे बेटे कर्मवीर के कमरे में शॉट सर्किट से चिंगारी निकल कर नीचे पड़े डबल बैड पर गिरने से आग लग गई । आग से बैड एवं बैड पर रखे किमती कपड़े जलकर राख हो गए । बिजली से लगी आग से घर में रखे कई हजार रुपए की किमत का सामान जल कर राख हो गया ।
