प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानितअंकुल प्रजापतिनांगलसोती/नजीबाबाद। गुरुकुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हरचंदपुर के विद्यार्थियों ने एक दिवसीय जिलास्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया। प्रबंधक डालचंद और प्रधानाचार्य शुरवीर सिंह ने बताया कि अंडर-आठ की 50 मीटर दौड़ में रिचिका ने द्वितीय, ब्रॉड जंप में शिव तोमर ने तृतीय, अंडर-10 की 60 मीटर दौड़ में अक्षित ने द्वितीय, गोल्डी ने तृतीय, ४० मीटर दौड़ में अक्षत ने प्रथम, ब्रॉड जंप में मितुल ने प्रथम, अंडर-14 में गोला फेंक में अर्वशी राणा ने प्रथम, बीनू ने तृतीय, भाला फेंक में रिया पालौ ने प्रथम, भावना ने द्वितीय, राशि ने तृतीय, 200 मीटर दौड़ में इशांत ने द्वितीय, प्राची ने तृतीय, अंडर-16 की लंबी कूद में अक्षिता ने द्वितीय, कनिष्का ने तृतीय, 200 मीटर दौड़ में वैष्णवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में विजेताओं को सम्मानित किया गया। उधर, इंपीरियल इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा-11 के अभिनव चौधरी ने लंबी कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चेयरमैन ओम प्रकाश राजपूत और प्रधानाचार्य डॉ. अंजना राजपूत ने विजेता को सम्मानित किया। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,सुलेख में हिमांशी, शानवी और देव रहे प्रथमनगीना/झालू। एसएसके इंटरनेशनल एकेडमी में अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता कराई गई। प्रधानाचार्या अंशु विश्नोई ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कक्षा एक अ से हिमांशी, कंचन, चारू, कक्षा एक ब से शानवी, गुरप्रीत कौर, दिव्यांश, कक्षा दो से देव, अस्तित्व, निकिता, कक्षा तीन से लक्ष्य, रबनीत, अरिहंत, कक्षा चार से ऋषभ, हरप्रीत, फरमान, कक्षा पांच से नमन, मनीषा, अन्नपूर्णा कक्षा छह से अभिनव, कक्षा सात से अपूर्व व आरुषी, कक्षा आठ से रिकांश, शगुन, गुरकीरत ने स्थान प्राप्त किए। वहीं, पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज झालू में भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से स्टैंडर्ड राइटिंग (मानक लेखन) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अतिया रब्बी व मनिष्का ने प्रथम, श्रेया शर्मा व एषिता सैनी ने द्वितीय और कनिष्का व रिया चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या चारू, स्टैंडर्ड क्लब मेंटर नेहा और भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से दीपक कुमार ने भारतीय मानक ब्यूरो के बारे में समझाया।
