पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल दूसरा फरार। अंकुल प्रजाति धामपुर। पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान गांव सरकथल मैं दो मोटर साइकिल सवार लोगों को रोका तभी दोनों ने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया और आत्म रक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दिया तो एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर दूसरा बदमाश भागने में सफल हो गया और घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम इरफान पुत्र शेरा निवासी गडहा कालोनी काशीपुर उत्तराखंड बताया तथा फरार बदमाश का नाम नाहिद पुत्र ताहिर निवासी अल्ली खां काशी पुर बताया और घायल बदमाश के पास से चोरी के पैंतीस हजार रुपए अवैध तमंचा जिन्दा कारतूस एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद किया है जो पहले से ही चोरी किया गया था जो पाकबड़ा मुरादाबाद से चोरी किया गया था वहीं बदमाश ने पूछताछ में बताया कि एक महीने पहले धामपुर के शिव विहार कालोनी में बंद पड़े मकान का ताला तोड कर नकदी व आभूषण चोरी किया था और आभूषण बेचकर फरार नाहिद ने उसे पैसे दिए थे जबकि अभियुक्त एक शातिर अपराधी है और अंतरराज्यीय अपराधो में लिप्त है और उत्तराखंड राज्य व जनपद बिजनौर में उसके खिलाफ नकबजनी गैगैस्टर जैसे अपराधिक मामले दर्ज हैं वहीं घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है और मुकदमा दर्ज कर फरार बदमाश की तलाश जारी है

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image