छोटी काशी कॉरिडोर को मिलेगी रफ्तार, सीडीओ और विधायक ने किया निरीक्षण, दिए निर्देशगोला गोकर्णनाथ-खीरी। छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध गोला गोकर्णनाथ में बन रहे भव्य कॉरिडोर की तस्वीर अब तेजी से बदलने जा रही है। गुरुवार को सीडीओ अभिषेक कुमार ने विधायक अमन गिरी के साथ निर्माणाधीन गोला छोटी काशी कॉरिडोर का स्थलीय निरीक्षण किया और प्रगति का जायजा लिया। इस मौके पर मुख्य रूप से एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, पीडी एसएन चौरसिया, यूपीपीसीएल के जीएम राजेश वर्मा, अवर अभियंता विवेक बाजपेई, आर्किटेक्ट उत्कर्ष शुक्ला मौजूद रहे। बाधाएं हटेंगी, काम बढ़ेगा अधिकारियों को मिले स्पष्ट निर्देश। निरीक्षण के दौरान विधायक और सीडीओ ने निर्माण में आ रही बाधाओं को लेकर संबंधित विभागीय अफसरों और कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों संग विस्तार से चर्चा की। मौके पर मौजूद अधिकारियों और कार्यदायी संस्था को दो टूक कहा कि रुकावटें नहीं, समाधान चाहिए। हर बाधा को प्राथमिकता से दूर कर निर्माण की गति बढ़ाई जाए। निरीक्षण के दौरान पाया कि अब तक 250 मीटर लंबी प्रस्तावित रिटेनिंग वॉल में से 170 मीटर का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष कार्य तेजी से प्रगति पर है। सीडीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि आसपास की बस्तियों के नाले की निकासी की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि कार्यस्थल पर कोई बाधा उत्पन्न न हो। सीडीओ ने निर्देश दिए कि श्रावण मास के आरंभ से पूर्व सरोवर का सौंदर्यकरण कार्य हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए। श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए यात्री प्रतीक्षालय के डिज़ाइन में बदलाव कर उसे अधिक सुविधाजनक और आधुनिक बनाया जाएगा। कॉरिडोर परिसर में प्रस्तावित 11 मंदिरों के निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा गया है। साथ ही पुराने मंदिरों की मूर्तियों को ससम्मान पुनः स्थापित किया जाएगा, ताकि परिसर अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को और अधिक प्रखर कर सके………गोला तहसील दीपक राठौर के खास रिपोर्ट विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 8009539 958

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image