माताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानितधामपुर। दीप सर्जन कांवेंट स्कूल में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कई माताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर विद्यालय में मेले भी लगा जिसमें पानी-पुरी, चना चाट, समोसे, पोहा, भेलपुरी आदि के स्टॉल पर बच्चों और अभिभावकों ने व्यंजनों का लुत्फ उठाया। प्रबंधिका अनीता चौहान ने सभी माताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं वंशिका, विधि, आरुषि, प्रियांशी, कंचन, दिव्यांशी, अनिरुद्ध, अभय, मोलिशा आदि शामिल रहें। मोहनी देवी, किरण देवी, फिरदौस, अनु रानी, गुलअफ्सा, सोनम, अनीता, शिल्पी कुमारी आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षिका कल्पना वर्मा, नेहा, प्रीति, सोनी, काजल, प्रियांशी आदि का सहयोग रहा। संचालन परी रस्तोगी ने किया
