क्रिकेट खेल रहे युवक पर गुलदार ने हमला कर किया घायल- सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर स्योहारा। क्रिकेट खेल रहे एक युवक पर गुलदार ने उस समय हमला कर घायल कर दिया जब वह लघुशंका के लिये खेत में गया था। शोर मचाने पर गुलदार खेत में घुस गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगा कर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। शनिवार को सुबह ग्राम नोगरा निवासी अभय प्रताप सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह उर्फ टिल्लू अपने साथियों संग गांव के पास ही क्रिकेट खेल रहा था। इसी बीच लघुशंका लगने पर अभय प्रताप पास ही एक खेत के किनारे पर लघुशंका कर रहा था कि अचानक गुलदार ने उस पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया। शोर मचाने पर साथियों ने गुलदार को खड़ेदा। सूचना मिलने पर परिजनों ने घायल युवक को सीएचसी भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गांव में गुलदार की सूचना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगा कर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। उप वन क्षेत्रीय अधिकारी विजय भारत सिंह ने गांव पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुये शीघ्र ही पिंजरा लगाये जाने का आश्वासन दिया।
