हरदोई। आजाद नगर निवासी सुधाकर शुक्ला का चयन लोक सेवा आयोग द्वारा व्याख्याता यांत्रिक अभियंत्रण (यूपी टेक्निकल एजुकेशन में सीनियर टेक्निकल एजुकेटर) असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। प्रदेश में उनकी 35 वीं रैंक आई है। सुधाकर ने बताया कि उन्होंने आईआईटी बीएचयू बनारस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग से एमटेक किया है। गेट क्वालीफाइड हैं। मां ज्ञानेंद्री शुक्ला गृहिणी हैं, जबकि पिता रामकिशोर शुक्ला यूपी पुलिस में एसआई हैं। वह लखनऊ मे तैनात हैं। दो छोटी बहन हैं। सुधाकर ने अपनी सफलता का श्रेय मां व पिता व छोटी बहनों को दिया। वह कविताएं लिखने के शौकीन हैं। शहर के गुरुराम राय स्कूल से उन्होंने हाईस्कूल व इंटर पास किया।
रिपोर्ट:पुनीत शुक्ला