हरदोई-सीतापुर रोड पर स्थित भड़ायल गांव में शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक के सामने तमाम ग्राहकों ने हंगामा काटा। कहा, उनके खाते से किसी ने रुपये निकाल लिए। ग्राहकों की तहरीर के आधार पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।
टड़ियावां क्षेत्र के भडायल गांव निवासी माखन, देशराज, रिंकी भगौता आदि ने बैंक कर्मियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि कैशियर व शाखा प्रबंधक की मिलीभगत से रुपये निकाले गए हैं। गांव के एक युवक ने बैंक कर्मियों से साठगांठ कर उनके खातों से फर्जी तरीके से खातों से रुपये निकाल लिए। यह रकम करीब 10 लाख के है। ग्राहकों ने बताया कि जब उन्होंने पासबुक की एंट्री कराया तो उन्हें जानकारी हुई।
तमाम लोगों का यह भी आरोप है कि दो साल गुजर चुके हैं लेकिन यहां पासबुक की एंट्री नहीं की जा रही है। इससे गोलमाल की आशंका है। इस संबंध में इंस्पेक्टर राजदेव मिश्रा का कहना है एक युवक को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद जो हकीकत सामने आएगी, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला