लखीमपुर खीरी।सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल में चल रहे 12 दिवसीय समर शिविर का समापन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ।समापन कार्यक्रम में बच्चो ने शिविर में सीखे गए क्रियाकलापो का प्रदर्शन किया।मिड ब्रेन एक्टिवेशन ने सभी दर्शको का मन मोह लिया।सुहावने मौसम में बच्चो द्वारा प्रस्तुत नृत्य और संगीत के कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया साथ ही बच्चो और अभिभावकों ने लखीमपुर में पहलीबार आयोजित डॉग स्क्वाड शो और सस्त्र प्रदर्शनी का जमकर आनंद लिया तथा जयपुरिया स्कूल की सराहना की। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आकांक्षा समिति की अध्यक्षा/ धर्मपत्नी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की धर्मपत्नी अल्पना सिंह ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि समर शिविर उत्कृष्ट है।इस अवसर पर ओम फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रयास सराहनीय हैं।बच्चो ने अपनी क्षमता का उत्कृष्ट प्रयोग किया है और उन्होंने साथ ही आये हुए सम्मानित अतिथियों एवं ससस्त्र सीमा बल का आभार व्यक्त किया।

समापन कार्यक्रम में धन्यवाद प्रस्तुत करते हुए प्रधानाचार्या शालिनी सचान ने कहा कि बच्चों के लिए हर उपयुक्त अवसर उपलब्ध कराना हमारा प्रमुख उद्देश्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *