जनप्रतिनिधियों का सम्मान आज होगा——- संवाददाता हिमांशु राज एम.डी. न्यूज छत्तीसगढ़ वॉइस ब्यूरो चीफ अंबिकापुर जिला छत्तीसगढ़ 780583076—— मुख्यालय सोनहत जिला कोरिया के जनपद सभा का चुनाव 26मई को दोपहर 12:00 से जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह होगा। कार्यक्रम में भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह मुख्य अतिथि होंगी ।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य सरपंचों को सम्मानित किया जाएगा।