पत्रकार की कलम में समाज में परिवर्तन की ताकत होती है : महेश चंद्र गुप्ता

वर्तमान समय में पत्रकारिता किसी चुनौति से कम नहीं है : कामना हजेला


रिपोर्ट:प्रदीप पाण्डेय
बदायूं

बदायूं। दिल्ली पब्लिक स्कूल बदायूँ के हाल में विभिन्न पत्रकार संगठनों द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस समारोह आयोजित किया गया। डीपीएस के डायरेक्टर संदीप भारती ने विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी पत्रकारों का तिलक व पटका पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में भारतीय सेना के शौर्य पूर्व सैनिकों एवं पचास वर्ष से अधिक आयु के पत्रकारों का तथा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत उत्कृष्ट महानुभावों एवं संगठनों को सम्मानित किया गया।


हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट, उ0प्र0 श्रमजीवी प्रत्रकार यूनियन, ग्रामीण प्रत्रकार एसोसिएशन, आलइंडिया रिपोटर्स् एसोसिएशन एवं उ. प्र. एसोसिएशन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स की बदायूँ इकाइयों द्वारा आयोजित व्याख्यान एवं गोष्ठी कार्यक्रम में पत्रकारिता में चुनौतियाँ विषय पर चर्चा करते हुए राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्त ने कहा कि पत्रकार कर्तव्यनिष्ठा एवं सत्यता के साथ कार्य करते रहें और सामने आने वाली चुनौतियों से न घबरायें। तभी वे पत्रकारिता की ऊँचाईयों पर पहुँच सकते हैं।


एएनआई की उ0प्र0 प्रभारी एवं वरिष्ठ सम्पादक कामना हजेला ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता करना किसी चुनौती से कम नहीं है। उन्होंने कार्यक्रम में युवा पत्रकारों की अधिक संख्या में सहभागिता पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि बदायूँ जनपद में पत्रकारिता के क्षेत्र में युवा वर्ग आगे आ रहा है, यह खुशी की बात है।
नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि पत्रकार के कलम में बड़ी ताकत है, समस्त पत्रकार सच्चाई और निर्भीकता के साथ कलम का प्रयोग करे।


वरिष्ठ साहित्यकार अशोक खुराना ने कहा कि इसमें दो राय नहीं कि पत्रकार सामाजिक विषमताओं को हल करने का प्रयास करते हुए कार्यपालिका व न्यायपालिका के हाथों को मज़बूत करने में सकारात्मक भूमिका निभा रहा है। इसको और बेहतर बनाने हेतु मीडिया बंधुओं में सामंजस्य होना अतिआवश्यक है। जिसकी शुरूआत बदायूँ जनपद में हो चुकी है, जो इस कार्यक्रम में देखने को मिल रही है विभिन्न संगठन संयुक्त रूप से आज यह कार्यक्रम मना रहे है। उन्होंने दो लाइनें पढ़ते हुए कहा कि-
चश्मा हो यदि सत्य का, और ह्रदय सुविचार।
निकलेगा निष्कर्ष फिर, बेहतर ही हर बार।।


एस0पी0 देहात के0के0 सरोज ने दिवंगत गणेश शकर विद्यार्थी को नमन करते हुए एवं पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम गणेश शंकर विद्यार्थी जैसे महापुरुष की जयंती मना रहे हैं, जो एक निष्पक्ष पत्रकार के साथ-साथ समाजसेवी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे। हमारे देश की स्वतंत्रता में पत्रकारिता की बड़ी भूमिका है। वरिष्ठ पत्रकार शरद शंखधार ने कहा कि आप लोग गणेश शंकर विद्यार्थी को पढ़ें और उन्हें करीब से जानें तथा उनसे प्रेरणा लेकर सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता करते हुए न घबरायें, सच्चाई की राह पर परेशानियाँ तो आती ही हैं उनका डटकर सामना करें।
मंच पर उपस्थित रहे
कार्यक्रम आयोजक की संयुक्त टीम से सचिन भारद्वाज, विवेक खुराना, विष्णुदेव चांडक्य, संजीव सक्सेना, वेदभानु आर्य, अबरार अहमद, ठाकुर वेदपाल सिंह, राजकमल गुप्ता, राहुल सक्सेना, सुशील धींगड़ा, आशु बंसल, अजय के गुप्ता एड. आदि ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संचालन रविंद्र मोहन सक्सेना ने किया।


पचास वर्ष से अधिक आयु के पत्रकार हुए सम्मानित-
सुशील धींगड़ा, लवनेश वार्ष्णेय, हामिद अली राजपूत, विष्णु देव चांडक, वेदभानु आर्य, आशु बंसल, कमला माहेश्वरी, सुजाअत अली, ज्योति सिंह राठौर, मुनेन्द्र शर्मा, सगीर अहमद, सूरज प्रसाद, अतुल शर्मा, पंकज गुप्ता, समीर सक्सेना, नन्दकिशोर पाठक,प्रदीप पाण्डेय ,मुकेश वशिष्ठ, सुनील दत्त मिश्रा, आई0एम0 खान, चन्द्रपाल शर्मा, फरीद इदरीसी, शम्सुद्दीन शम्स, नेत्रपाल सैलानी, इंतिजार हुसैन, अजीत शंखधार, सूरज प्रसाद, सत्य प्रकाश सैनी, मुन्ना लाल गुप्ता , अबीर सक्सेना, आशुतोश, अफजल अजीज, शारिक नसीरी आदि 135 वरिष्ठ पत्रकारों समेत सेना के शौर्य पूर्व सैनिक तथा शहीद परिवारों को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image