हरदोई……प्रदेश भर में महिला शक्ति को लेकर तमाम तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं, वजह है महिलाओं और बेटियों के लिए मुख्यमंत्री की सजगता। हर रोज प्रशासन कोई न कोई महिला शक्ति के नाम से कार्यक्रम कर अपने गाल बजा रहा है। लेकिन हरदोई में ये शक्ति कार्यक्रम फेल होता नजर आ रहा है। इसके पीछे की वजह कोई और नहीं बल्कि सत्ताधारी पार्टी के मंडल अध्यक्ष हैं। जिन्होंने एक ब्यूटी पार्लर चलाने वाली युवती को इतना प्रताड़ित किया कि उसे मजबूरन एसपी की चौखट पर आकर न्याय की गुहार लगानी पड़ी।
घटना पाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला बाजार की है। जहां की रहने वाली मुस्कान गुप्ता का घर में ही ब्यूटी पार्लर है। मुस्कान ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि इलाके के ही शिवम तिवारी जो बीजेपी के मंडल अध्यक्ष है। अपने दो साथियों आशुतोष मिश्रा और रोहित उर्फ शेरा के साथ घर के बाहर खड़े अश्लील बातें कर रहे थे।
जब मुस्कान ने उनसे घर से आगे बढ़कर इस तरह की बातें करने को कहा तो तीनों ही पार्लर में घुस आए। आरोप है कि तीनों लोग मुस्कान के साथ बदतमीजी और अश्लील हरकतें करने लगे। उसके बाद मुस्कान का भाई और पिता आ गए। वहीं आरोपियों के साथ उनकी झड़प भी हुई।
मुस्कान ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि आरोपी धमकाते हुए पार्लर से ₹5000 भी लूट ले गए। इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया है कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा। उस पर विधि संगत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला