**किसी भी तरह के शस्त्रों का प्रयोग वर्जित**सरकार की गाइडलाइंस मानना होगा अनिवार्य**शाबान सिद्दीकी* फरधान खीरी।थाना क्षेत्र के पुलिस पिकेट मनिकापुर में मोहर्रम त्योहारों पर थाना प्रभारी निरक्षक ने ताजियेदारों से की अपील। थाना प्रभारी ने बताया त्योहारों का आनंद तभी है जब हम सब मिल बैठकर उस का आनंद लें। इसके साथ ही बताया कि किसी भी प्रकार की कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जुलूस में किसी भी प्रकार का शस्त्र लेकर चलना सख्त मना है।हुड़दंगई करने वालों की खैर नहीं।रविवार की शाम 6 बजे मुहर्रम त्योहार को लेकर थाना प्रभारी निरक्षक ने पीस कमेटी की बैठक बुलाई। बैठक में क्षेत्र के ताजियादार व सभी समुदाय के व ग्राम प्रधान लोग मौजूद रहे। थाना प्रभारी दयाशंक द्विवेदी ने त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।फरधान थाना क्षेत्र में रविवार की शाम 6 बजे मोहर्रम त्यौहार को लेकर थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज के के यादव के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक बुलाई। इस दौरान थाना प्रभारी निरक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने कहा कि त्योहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की परंपरा हम सभी को बनाए रखनी है।ताजिया छोटा लाएं त्योहारों का आनंद तभी है जब हम सब मिल बैठकर उस का आनंद लें। इसके साथ ही बताया कि किसी भी प्रकार की कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जुलूस में किसी भी प्रकार का शस्त्र लेकर चलना सख्त मना है। तलवार, चाकू, छुरी आदि का प्रदर्शन नहीं होगा। सभी लोगों को सरकार की गाइडलाइंस माननी पड़ेगी अन्यथा सख्त कार्रवाई निश्चित है। साथ ही अराजक तत्वों या किसी प्रकार का उपद्रव करने वालों की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील की। वही ताजियादारो से उनकी समस्याओं की जानकारी ली और शीघ्र समस्या दूर कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान मंजीत कश्यप पूर्व प्रधान मन्योरा, ब्रजेश कुमार वर्मा प्रधान , मुस्तकीम अली ,इश्तियाक अली , मौलाना नसीर रजा , हनीफ अली , सलीम अली , अली अहमद , अमीन , कल्लन हुसैन इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

