बगहवा में तैनात अध्यापक के दोनों बच्चों ने रचा इतिहास

  • अजय राज पटेल व राजन राज पटेल ने किया नीट यूजी परीक्षा उत्तीर्ण
  • अजय का ऑल इंडिया रैंक 364 और कैटेगरी रैंक 93 है, परिणाम पता चलते ही, परिवार में खुशी की लहर।

सूरज गुप्ता
#शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी ने नीट यूजी परीक्षा 2025 का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया है। जिसमें नगर तहसील शोहरतगढ़़ के ग्राम रक्सेल निवासी राम राज चौधरी (सहायक अध्यापक) के होनहार दोनों बेटे अजय राज पटेल (छोटा) और राजन राज पटेल (बड़ा बेटा) ने शानदार सफलता हासिल की है। अजय राज पटेल ने नीट यूजी परीक्षा 2025 में ऑल इंडिया रैंकिंग में 364 एवं कैटेगरी रैंकिंग में 93 रैंक और राजन राज पटेल ने नीट यूजी परीक्षा 2025 में ऑल इंडिया रैंकिंग में 23987 एवं कैटेगरी रैंकिंग में 10931रैंक हासिल कर एमबीबीएस में अपना प्रवेश सुनिश्चित किया। नीट यूजी परीक्षा 2025 में कट ऑफ कम होने से अजय राज पटेल को कुल 720 में 624 अंक प्राप्त होने पर 364 ऑल इंडिया रैंक एवं 93 कैटेगरी रैंक मिला। इसी के साथ राजन राज पटेल को कुल 720 में 530 अंक प्राप्त होने पर 23987 ऑल इंडिया रैंक एवं 10931 कैटेगरी रैंक मिला, जिसके साथ ही एमबीबीएस में प्रवेश निश्चित हो गया। पिछले नीट यूजी की प्रवेश परीक्षा में बड़े पैमाने पर विसंगतियां होने के कारण राजन राज पटेल का प्रवेश पिछली बार नहीं हो सका। लेकिन लगन परिश्रम और लक्ष्य केन्द्रित पढ़ाई करते हुए छोटे भाई अजय के साथ राजन ने नीट यूजी परीक्षा 2025 को उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ उत्तीर्ण किया।
अजय और राजन के पिता बीआरसी शोहरतगढ़़ अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय बगहवा में सहायक शिक्षक हैं और
माता मीना देवी गृहणी हैं। अजय की प्रारम्भिक पढ़ाई घर पर की, तत्पश्चात 2018 में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, फिर 2019 में आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा सम्मिलित हुए। जवाहर नवोदय विद्यालय बसन्तपुर बांसी के हाईस्कूल परीक्षा 2023 सीबीएसई बोर्ड 97.6 प्रतिशत और सरला इन्टरनेशनल एकेडमी
सिद्धार्थनगर के इन्टरमीडिएट 2025 सीबीएसई बोर्ड 96.8 प्रतिशत में सफलता हासिल की। वहीं अजय और राजन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन, माता-पिता और शुभेच्छुजनों को दिया है। अजय ने कहा मेडिकल शिक्षा पूरी होने के बाद यूपीएससी परीक्षा को उत्तीर्ण कर जिलाधिकारी बनने की लक्ष्य रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image