रिपोर्ट:गगन सिंह
विकास कार्यो मे अनियमितताएं मिलने पर अधीनस्थों की लगाई फटकार, दिए जांच के निर्देश
खुटार। एसडीएम एवं प्रभारी खंड विकास अधिकारी महेश कैथल ने मंगलवार को खुटार ब्लॉक के गांव मलिका, खमरिया गदियाना, सुजानपुर, सिहुरा खुर्द कला, सिमरा वीरान आदि कई गांव का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने गांव में ग्राम निधि, 15वें वित्त आयोग, मनरेगा एवं क्षेत्र पंचायत योजना से कराए गए कच्चे पक्के विकास कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की खामियां मिलने पर उन्होंने जिम्मेदारों की जमकर फटकार लगाई और जांच के निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने सिहुदा खुर्द कला एवं सिमरा वीरान में गौशाला का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान को दिए। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान मौजूद रहे।
