किसानों ने लगाया शोषण का आरोप, जिला कृषि अधिकारी ने दवाइयों के सैंपल लिए

नगीना। द्वारिकेश शुगर मिल द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से क्षेत्र में कीटनाशक दवाइयां सप्लाई करने पर क्षेत्र के किसानों ने कीटनाशक दवाइयां को रुकवा दिया। और उनसे पेपर मांगने पर जब संतोष जनक जवाब नहीं मिला तो किसानों ने भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही तहसील अध्यक्ष नमेद्र सिंह को इसकी जानकारी दी। जिला अध्यक्ष ने तुरंत जिला कृषि अधिकारी को सूचना दी जिला कृषि अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर ट्राली में भरी कीटनाशक दवाई के सैंपल भी लिए। मौके पर पहुंचे यूनियन के कार्यकर्ताओं मिल परिक्षेत्र से बाहर दवाई बेचने पर हंगामा कर दिया जिससे हंगामा बढ़ते हुए कुछ मिल पक्ष के लोगों ने यूनियन के कार्यकर्ताओं से अ भद्रता कर दी। जिस पर कार्यकर्ता बिगड़ गए। बाद में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह के पहुंचने मिल के उच्च अधिकारियों द्वारा माफी मांगने का आश्वासन देने पर मामला शांत हुआ।
मंगलवार के दोपहर द्वारिकेश शुगर मिल से कीटनाशक दवाइयां भरा एक ट्रैक्टर हैज रपुर क्षेत्रमें जगह-जगह कीटनाशक दवाइयां उतार रहे थे। तभी कुछ किसानों ने कीटनाशक से भारी दवाइयां के ट्रैक्टर को रोक लिया। और उनसे दवाई बेचने का कारण पूछने लगे तथा उनके पेपर देखने लगे जिस पर मिल कर्मचारी कोई पेपर नहीं दिखा सके। तो किसानों ने किसान यूनियन और राजनीतिक के जिला अध्यक्ष को फोन कर दिया जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही तहसील अध्यक्ष नमेद्र सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और ट्रैक्टर ट्राली से बेच रही दवाइयां के पेपर दिखाने को कहने लगे लेकिन ट्रैक्टर पर तैनात कर्मचारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही ने जिला कृषि अधिकारी को फोन कर बुला लिया। कृषि अधिकारी ने ट्रैक्टर ट्राली की कीटनाशक दवाइयां के सैंपल लेकर मिल अधिकारियों को नोटिस दे दिया। यूनियन के अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में दवाई बेचने पर जब मिल अधिकारियों से पूछा गया तो जमकर हंगामा होने लगा तथा यूनियन के कार्यकर्ता के साथ मिल पक्ष के किसी व्यक्ति ने अभद्रता कर दी जिस पर यूनियन के कार्यकर्ता व जिला अध्यक्ष भड़क गए। और इसकी सूचना उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह को दी। मौके पर पहुंचे दिगंबर सिंह ने मिल अधिकारियों में जिला कृषि अधिकारी को भी जमकर हडकातें हुए कहा कि मिल परिक्षेत्र के बाहर कोई भी कीटनाशक दवाई न बेची जाए। प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह ने बताया कि मिल के उच्च अधिकारियों ने माफी मांगने का आश्वासन देते हुए लगभग 6 घंटे चले हंगामे के बाद मामले को शांत कर दिया। मिलकर गन्ना प्रबंधक यशपाल सिंह ने बताया कि किसानों की मांग पर उन्हें क्षेत्र में दवाई वितरित की जाती है। तथा कीटनाशक का लाइसेंस बना हुआ है। जब किसानों के अधिक डिमांड रहती है तो अपने अपने वाहन से दवाइयां को क्षेत्र में वितरित कर देते हैं। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि मिल द्वारा जो क्षेत्र में दवाई बेची जा रही थी उसका सैंपल ले लिया गया। तथा कीटनाशक का लाइसेंस देखा गया है ।और किसानों के नाम जो बिल बने हुए हैं उन्हें ले लिया गया है ।और मिल अधिकारियों को नोटिस दे दिया गया। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष युवा दिगंबर सिंह ने बताया कि मिल द्वारा जो कीटनाशक दवाइयां बेची जा रही थी। उनका जिला कृषि अधिकारी से सैंपल भरवा दिया है। तथा मिल अधिकारियों द्वारा बुधवार को मामले के संबंध वार्ता होगी। इसलिए तत्काल मामले को शांत कर दिया गया है।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दुकानदारों ने दवाई बेचने का किया था विरोध

बिजनौर। जिले में किसानों को चीनी मिलों द्वारा दवाई बेचने पर पहले भी सवाल उठे थे। निजी दवाइयों के विक्रेता संगठन के लोगों ने डीएम व कृषि विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की थी। निजी विक्रेताओं का कहना था कि चीनी मिलों के अफसरों ने इस अपना कारोबार बना लिया है। वह गांव गांव कर्मचारियों से किसानों को दवाइयां बेच रहे हैं। अधिकारी उन्हें न रोकते हैं और न ही उनकी दवाइयों की जांच करते हैं। डीएम के निर्देश पर कृषि विभाग ने चीनी मिलों के परिसर से बाहर दवाइयां बेचने को मना किया था। भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने बताया कि जिला कृषि अधिकारी द्वारा मिल परिसर से बाहर दवाई नहीं बचेंगी।

बाक्स
खराब क्वालिटी की दवा बेचने का लगाया आरोप

संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व किसानों ने खराब क्वालिटी की दवाई बेचने का आरोप लगाया। मिल परिक्षेत्र से बाहर दवाई बेचने पर हंगामा भी किया।

किसानों को छूट पर दी जा रही दवाई

मिल के सहायक महाप्रबंधक गन्ना यशपाल सिंह ने बताया कि किसानों को गांव बनी गणेश, हैजरपुर व ब्राह्मण वाला में कीटनाशक दवाई सप्लाई की जा रही थी। बताया कि मिल द्वारा कंपनी की दवाई किसानों को छूट पर दी जाती है। उनका कहना है कि मौके पर पहुंचे जिला कृषि अधिकारी ने मिल गोदाम में रखी तथा ट्रैक्टर ट्राली में मौजूद दवाइयों के सैंपल लेकर स्टॉक को अगले आदेश तक विक्रय न करने के निर्देश दिए हैं।

बाक्स
सैंपल लेकर जांच को भेजे

सूचना पर जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया भी पहुंचे। यूनियन के कार्यकर्ताओं के विरोध के चलते जिला कृषि अधिकारी ने दवाइयों की सत्यता को जांचने के सैंपल लिए। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि जांच के दौरान चीनी मिल द्वारा बिल दिखाए गए। गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल लिए गए और सैंपल परिणाम आते तक उक्त दवाई को बेचने के लिए प्रतिबंध कर दिया गया।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image