1181 अभ्यर्थियों का होगा प्रशिक्षणपुलिस लाइन में मंगलवार से पहुंचने शुरू हो गए चयनित पुलिस अभ्यर्थीबिजनौर। पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित 1181 अभ्यर्थियों का बिजनौर पुलिस लाइन में आरटीएस प्रशिक्षण होना है। इनमें 236 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। 17 से 20 जून तक उन्हें पुलिस लाइन में उपस्थिति दर्ज करानी है। मंगलवार को अभ्यर्थियों का पुलिस लाइन पहुंचना शुरू हो गया।मंगलवार की शाम तक कुल 500 अभ्यर्थियों ने पुलिस लाइन में आमद करा दी। बुधवार से उनकी आईडी, मेल आदि अन्य कागजी कार्रवाई शुरू की जाएगी। आरटीसी प्रशिक्षण की तैयारी को लेकर दिनभर अधिकारी जुटे रहे। एसपी अभिषेक झा, एएसी सिटी सिटी संजीव वाजपेई ने अभ्यर्थियों को जरूरी जानकारी दी।अधिकारियों ने कहा कि वह अब जिम्मेदार नागरिक के साथ पुलिस विभाग के हिस्सा बन गया है। सभी को गंभीरता लानी होनी। नियम और अनुशासन में काम करना होगा। इस दौरान आउटडोर और इनडोर ट्रेनिंग के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नई पुलिस लाइन में भी हुई ठहरने की व्यवस्था: एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि प्रशिक्षणाथियों के ठहरने की पुरानी और नई पुलिस लाइन में व्यवस्था की गई है। नई पुलिस लाइन में दोनों बिल्डिंग में व्यवस्था की गई है, जबकि पुरानी पुलिस लाइंस में आठ बैरक बनाई गई हैं। भोजन के लिए पांच मैस के इंतजाम किए गए हैं। तीन-चार दिन में क्लास रूम की बिल्डिंग भी तैयार हो जाएगी।
