बहु आयामी समाचार वॉइस ब्यूरो चीफ सचिन सिंह लखीमपुर खीरी
Up3105872262701SHN08112001
02nov2024LMP001798
रिक्रूटों के रहने हेतु बैरिक एवं मेस आदि व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बताते चलें कि आईजी लखनऊ तरूण गाबा द्वारा एसपी संकल्प शर्मा के साथ आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 में चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण हेतु पुलिस लाइन खीरी में रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आईजी द्वारा नवचयनित रिक्रूटों से वार्ता कर उन्हें प्रशिक्षण के संबंध में ब्रीफ किया गया एवं
प्रशिक्षण को अच्छी तरह से लगन के साथ पूर्ण करने हेतु बताया गया साथ ही नवचयनित प्रशिक्षुओं के लिए उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का मूल्यांकन किया, ताकि उन्हें बेहतर प्रशिक्षण वातावरण मिल सके और उनकी शारीरिक एवं मानसिक तैयारियों को उत्तम तरीके से आकार दिया जा सके। निरीक्षण के दौरान आईजी द्वारा बैरक की साफ-सफाई, स्नानागार की सुविधाएं, भोजनालय, भोजन की गुणवत्ता और ग्राउंड पर आयोजित शारीरिक प्रशिक्षण की सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करने के संबंध में निर्देश दिये गये एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता और कौशल विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये ।

