बहुआयामी समाचार/मोहम्मद अशफाक

गोला गोकर्णनाथ-खीरी। गोला नगर में एक नए बाबा उदय उस समय हुआ जब नगर के मार्गों पर दो दिन पूर्व कथित बाबा के द्वारा गाजा बाजा धूम धड़ाका के साथ शोभायात्रा निकाली गई। यीशु भाई यात्रा निकाले जाने के पूर्व सभी नगर के मार्गों पर नगर पालिका द्वारा चूना डलवाया जाना और पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू के शोभायात्रा में चलना नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस कथित बाबा हरिओम शुक्ला द्वारा अपना आश्रम महेशपुर के पास बिहारीपुर में बना होना बताया गया है। नगर में निकली गई शोभायात्रा में यह बाबा खुद एक रथ पर बैठकर अपनी ही आरती करवाते हुए नजर आये , जबकि शोभायात्रा बाबा खाटू श्याम जी के नाम से निकाली गई बताई जाती थी पर बाबा खाटू श्याम जी की एक भी तस्वीर इनके कार्यक्रम में कहीं नजर नही आई,वायरल फ़ोटो व वीडियो में वो अपनी आरती उतरवाते हुए एवं लोगों को आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे थे।
उनके अनुयायियों के अनुसार तथाकथित बाबा एक और कृत्य करने जा रहे है जिसमे वह बाबा खाटू श्याम के नाम से जल वितरण का कार्य करने वाले है जिसमे ये दावा कर रहे है कि वह गंभीर से गंभीर रोगों का इलाज अपने द्वारा दिये हुए जल से करेगे। यह तथाकथित चमत्कारी बाबा इतना प्रतापी बाबा हैं जो रोगियों का इलाज फूंक व पानी से करने का दावा कर रहे हैं।
उनके जैसे ही कुछ आडम्बर फैलाने वाले लोग सनातन धर्म को बदनाम कर रहे है। कोई भी सनातनी संगठन इस पर नकेल नही कस पा रहा है और प्रशासन भी इस ओर ध्यान नही दे रहा है। श्री श्याम दीवाने सेवा समिति इसके ढकोसलों का पुरजोर विरोध करते हुए श्री श्याम दीवाने सेवा समिति और बाबा श्याम के भक्तों में इनके इस गलत कार्य को लेकर काफी रोष व्याप्त है।
उक्त मामले को लेकर श्री श्याम दीवाने सेवा समिति के दर्जनों सदस्यों ने गोला एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर तथाकथित महाराज के विषय मे पूरी जांच पड़ताल करवा कर सच्चाई सामने लाने व सख्त कार्यवाही करने की अपील की है।
ज्ञापन देने के दौरान मौके पर अनिल जलोटा,प्रिंकल जलोटा,दीपक राजपूत,अजय गुप्ता,सुधीर गुप्ता,मोहित गुप्ता,शिवम गुप्ता, संदीप राजपूत,अभिषेक राजपूत,प्रमोद सोनी,मयंक महेश्वरी, अनुराग गुप्ता,सुमित राठौर,आकाश गुप्ता, सरिता देवी,नेहा गुप्ता,नीलम सोनी, आदि सेवादार मौजूद रहे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image