*इंडो नेपाल सीमा पर गौरीफंटा”नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के अंतर्गत साइकिल रैली एवं पैदल मार्च का आयोजन**संजय सिंह* *विधानसभा मीडिया प्रभारी* कमांडेंट श्री रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन में 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के अंतर्गत दिनांक 19 जून 2025 को विविध जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए ।इस अभियान की श्रृंखला में सीमा चौकी सुमेरनगर द्वारा प्राथमिक विद्यालय, विशनपुरी के छात्रों के साथ एक साइकिल रैली आयोजित की गई । रैली के माध्यम से बच्चों एवं जवानों ने आमजन को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया । इसी क्रम में सीमा चौकी गौरीफंटा द्वारा गौरीफंटा चेक पोस्ट से सीमा चौकी गौरीफंटा तक पैदल मार्च किया गया । इस पैदल मार्च में जवानों ने तख्तियों और नारों के माध्यम से नशा विरोधी संदेश जनमानस तक पहुँचाया । कार्यक्रम के दौरान जवानों ने उपस्थित ग्रामीणों, यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को नशे की लत से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । साथ ही, उन्हें नशा छोड़ने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया ।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image