उत्तर प्रदेश 21 जून 2025 ( सूरज गुप्ता )
सिद्धार्थनगर। कार और बाइक की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, एक की मौत और दो लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। आपको बता दें कि थाना क्षेत्र डुमरियागंज के भट्ठा के निकट सोतवा पुल के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार 31 बर्षीय राजकुमार पुत्र बाबूराम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके दो बच्चे जान्हवी 6 वर्ष व शिवम 4 वर्ष को गम्भीर चोटें आयीं हैं। जिन्हें इलाज के लिए स्वजन सीएचसी बेवां ले गये। हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज बस्ती रेफर कर दिया। मृतक संतकबीर नगर जनपद के थाना व ग्राम धर्मसिंहवा का निवासी है। घटना गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे की है। कार नं0- UP55 AV 8307 पथरा थाना क्षेत्र के पेडार की बताई जा रही है। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। मृतक का डुमरियागंज थाना क्षेत्र के परसा हुसैन गांव में खजांची गुप्ता के यहां ससुराल है। उसके दोनों बच्चे अपने ननिहाल आये थे। गुरुवार की सुबह वह उन्हें घर ले जाने के लिए आया था। जलपान के बाद वह वापस जा रहा था कि उक्त स्थान पर यह घटना हो गई। टक्कर इतनी तेज थी की कार बाइक सहित सवारों को करीब पचास मीटर घसीटते चली गई। घटना के सम्बन्ध में पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए मृतक के पिता ने आरोपी कार चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज श्रीप्रकाश यादव ने बताया शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा हैं और तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image