हिमांशु राज एम.डी .न्यूज़ छत्तीसगढ़ वॉइस ब्यूरो
सरगुजा संभाग आयुक्त नरेंद्र कुमार दुर्गा की अध्यक्षता में संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर स्थित सभा कक्ष में संभाग स्तरीय मासिक स्वास्थ्य समीक्षा बैठक आयोजित हुईl स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक में आगामी बरसात के मौसम में संभावित डायरिया व अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए रणनीतियां बनाई गई । उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी अस्पतालों में स्नेक वेनम वैक्सीन की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।
बरसात के मौसम को देखते हुए तैयारी
आगामी बरसात के मौसम में संभावित डायरिया और अन्य मौसमी बीमारियों को रोकथाम के लिए रणनीतियां बनाई गई हैं। आयुक्त ने निर्देशित किया है कि पहुंच वन ग्रामों और अन्य क्षेत्रों में स्वास्थय शिविरों का आयोजन किया जाए और दवाओं का प्राप्त भंडारण सुनिश्चित किया जाए।

स्वास्थ्य केंद्रों को लेकर निर्देश
आयुक्त ने स्वास्थ्य केंद्रों को समय पर संचालन करने के निर्देश दिए हैं। संबंधित कर्मचारियों को मुख्यालय में ही निवास करने का निर्देश जारी किया गया ।साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कोरिया, सूरजपुर एवं बलरामपुर जिलों के राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में प्रगति संतोषजनक नहीं है। अतः इन जिलों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है।
स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन
आयुक्त ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पहुंच बिन ग्रामों एवं टोला में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाए और दवाओं का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित किया जाए। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।
कारण बताओ नोटिस
- कोरिया, सूरजपुर एवं बलरामपुर जिलों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश
बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
- सभी अस्पतालों में स्नेक वेनम वैक्सीन की उपलब्धता अनिवार्य की गई
- स्वास्थ्य केंद्रों का समय पर संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश
- दवाओं का प्राप्त भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश
- कोरिया, सूरजपुर एवं बलरामपुर जिलों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश
- पहुंच बिन ग्रामों एवं टोला में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करने के निर्देश
बैठक में उपस्थित अधिकारी
- डॉक्टर अनिल कुमार शुक्ला, संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं
- उप संभाग आयुक्त आरके खूंटे
- शारदा अग्रवाल
- सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
- सिविल सर्जन
- जिला कार्यक्रम प्रबंधक
- अस्पताल सलाहकार
इस बैठक में लिए गए निर्णयों से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।