।अ ट सु औरैया -क्षेत्र के अटसु चौकी के सामने एस आई योगेंद्र सिंह ने अपने हमराहियों से साथ चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें तीन सवारी और बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की गई। वहीं चेकिंग को देख बाइक सवार रास्ता बदल कर निकले। उन्हें रोककर हिदायत दी और कहा बाइक पर तीन सवारी बैठाकर न चलाए। हेलमेट का प्रयोग करे। कई ई चालन भी किए।इसी मौके पर सिपाही बीरेंद्र कुमार, सुमनेश, दीवान धर्मेंद् यादव आदि मौजूद रहे।