उत्तर प्रदेश 23 जून 2025 ( सूरज गुप्ता )
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन के निर्देश पर रविवार को महिला थाना सिद्धार्थनगर पर परिवार परामर्श केन्द्र/नई किरण (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल कार्यक्रम) का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 04 पत्रावली विचारार्थ प्रस्तुत हुई। जिसमें परामर्श के बाद 02 पत्रावली का सफल निस्तारण कर, 02 परिवारों को बिखरने से बचाया गया। वहीं 02 पत्रावली में वार्ता प्रचलित है। 02 परिवार को बिखरने से बचाने में थानाध्यक्ष श्रीमती मीरा चौहान, उप निरीक्षक रामनारायण शुक्ला, महिला हेड कांस्टेबल सत्या त्रिपाठी, महिला हेड सविता सिंह, महिला कांस्टेबल प्रियंवदा सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वहीं निस्तारित पत्रावली का विवरण में फरीदा पत्नी साबिर साकिन बनगांव थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर और शाहीन पत्नी हकीकुल्लाह साकिन बेलवा थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image